Breaking News

251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के आईटी भवन परिसर में सोमवार को 251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने किया. वहीं उन्होंने बताया कि कुल 251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया गया. जिसमें 149 परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दिव्यांग तथा 102 गोगरी प्रखंड के दिव्यांगजन शामिल थे.

वहीं बीडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली दिव्यांगों के लिए एक आवश्यक उपकरण ट्राई साइकिल है. जिसके माध्यम से दिव्यांग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएंगे और उन्हें थोड़ी  राहत मिलेगी.

दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण के दौरान भीड़ लगी रही. वहीं कई दिव्यांग सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इस आवश्यक उपकरण की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण है. जिससे उन लोगों की परेशानी दूर होगी. मौके पर पंचायत सचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह, मोहम्मद कासिम, प्रधान लिपिक शंभू कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

error: Content is protected !!