Breaking News

काम के बदले वोट के रूप में जनता से निश्चय ही मिलेगी मजदूरी : पूनम देवी यादव




लाइव खगड़िया : तीन नवंबर को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है. इस कड़़ी में शनिवार को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव ने राजाजान, धर्मचक, चकहुसैनी, खुटिया, मटिहानी, जालिम बाबू टोला, माड़र, सबलपुर सहित दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से विकास के नाम पर आशीर्वाद देने की अपील किया. इस क्रम में उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि जनसंपर्क के दौरान जनता का मोदी-नीतीश के विकास कार्यों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. ऐसे में उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों और आपदा व विपदा की घड़ी में सेवा व सहायता करने जैसे कार्यो की मजदूरी उन्हें अवश्य मिलेगा. मौके पर राजग के घटक दलों के नेता एवं रणवीर फैंस एसोसिएशन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. 

उधर जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव तथा युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव ने भी विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी पूनम देवी यादव के पक्ष में मतदान करने का लोगों से अपील किया. बताया जाता है कि राजग के घटक दलों के विभिन्न नेताओं के द्वारा भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में अपने-अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार , जदयू के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, बबलू मंडल व कंचन पटेल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी व अर्जुन शर्मा, हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, वीआईपी के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मंडल, जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण चौरसिया,जिला पार्षद योगेन्द्र सिंह, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, राजनीतिक प्रसाद सिंह, धीरेन्द्र यादव, अमित कुमार प्रिंस, पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, उप प्रमुख हीरालाल यादव, सुनील कुमार बबलू, इन्जीनियर क्याम उद्दीन का नाम शामिल है. साथ ही रणवीर फैंस एसोसिएशन के कार्यकर्ता भी एनडीए उम्मीदवार पूनम देवी यादव के समर्थन में जनसंपर्क में जुटे बताये जा रहे हैं.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!