Breaking News

चुनावी सभा व बैठकों के लिए मैदान चिन्हित, क्षमता का भी किया गया निर्धारण




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना काल में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा आयोजित होने वाले सभा के मद्देनजर मैदानों को चिन्हित करते हुए उसकी क्षमता का निर्धारण किया जा चुका है. इसके लिए जिले के चारों विधानसभा में 29 मैदान व तीन भवनों को चिन्हित किया गया है. जहां जनसभा या कार्यकर्ता व समर्थकों की बैठक किया जा सकता है. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा गठित टीम ने सर्वाधिक दस मैदानों को चुनावी जनसभा व बैठकों के लिए चिन्हित किया है. केएमडी कॉलेज परबत्ता में 25 सौ लोगों की क्षमता निर्धारित की गई है. इसी तरह हाईस्कूल, कन्हैयाचक में 17 सौ लोगों की क्षमता एवं हरिवंश हाईस्कूल, महद्दीपुर एवं हाईस्कूल, वैसा में 1300-1300 लोगों की क्षमता निर्धारित की गई है. जबकि श्रीकृष्ण हाईस्कूल, नयागांव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंदेहरा में एक – एक हजार, भगवान हाईस्कूल में 32 सौ, केडीएस कॉलेज, गोगरी में 14 सौ, पीएम हाईस्कूल शिरनियां में 16 सौ, केशरी एंड मोती हजारी हाईस्कूल, डुमरिया के मैदान की क्षमता 7 सौ लोगों के लिए निर्धारित किया गया है. 

उधर सदर विधानसभा क्षेत्र में आठ मैदानों को जनसभा के लिए अब तक चिन्हित करते हुए वहां की क्षमता का निर्धारण किया गया है. संसारपुर खेल मैदान की क्षमता जिले में सर्वाधिक 14 हजार 250 लोगों की निर्धारित की गई है. जबकि जेएनकेटी इंटर स्कूल की 13 सौ, कृषि बाजार समिति 8550, जनता हाईस्कूल, मानसी की 700, रेलवे खेल मैदान, मानसी एवं कोसी कॉलेज, बनारसी हाईस्कूल सैदपुर की क्षमता 1050 -1050 निर्धारित किया गया है. जबकि  माड़र रणखेत खेल मैदान की क्षमता 17 सौ लोगों के लिए निर्धारित किया गया है.


बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में सात मैदानों को चुनावी सभाओं के लिए चिन्हित किया जा चुका है. जिसमें हाईस्कूल, पिरनगरा, एसजीके कॉलेज, महेशखूंट के खेल मैदान की क्षमता सिर्फ 350 लोगों के लिए ही निर्धारित की गई है. जबकि कोशी हाईस्कूल, पनसलवा के लिए एक हजार, एसपीएम हाईस्कूल, महेशखूंट व एसएम इंटर स्कूल की 350-350 लोगों के लिए चिन्हित किया गया है. जबकि जवाहर हाईस्कूल,खेल मैदान के लिए 42 सौ व एसपीएम हाईस्कूल, महेशखूंट के लिए मात्र 1600 लोगों की क्षमता का निर्धारण किया गया है. उल्लेखनीय है कि बेलदौर विधानसभा के लिए मुख्य रूप से इन्ही मैदानों में जनसभा आदि का आयोजन किया जाता है. अलौली विधानसभा क्षेत्र के लिए चार मैदानों को ही जनसभा के लिए चिन्हित किया गया है. जिसमें हाईस्कूल, हरिपुर व पीएस मेघौना की क्षमता सात-सात सौ लोगों की निर्धारित की गई है. हाईस्कूल, श्ऋुंभा व राज्य सम्पोषित हाईस्कूल, अलौली के लिए मात्र 1050-1050 लोगों की क्षमता का निर्धारण किया गया है. 

चिन्हित मैदानों में अधिकतम उपरोक्त संख्या में ही लोग चुनावी सभाओं अथवा बैठकों में भाग ले सकते हैं. ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके. चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर जिले के परबत्ता विस के ट्राइसेम भवन, परबत्ता, बेलदौर विस के लिए प्रखंड सभागार बेलदौर व खगड़िया विस के लिए टाउन हॉल को चिन्हित किया गया है. इन भवनों के सभाकक्ष की अनुमानित क्षमता पचास लोगों की निर्धारित की गई है.

Check Also

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक जख्मी

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक जख्मी

error: Content is protected !!