Breaking News

नगर सभापति द्वारा बस स्टैंड में आश्रय स्थल का उद्धाटन, मिलेगी ये सुविधाएं




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के बलुआही बस स्टैंड परिसर में सोमवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा 41 लाख 17 हजार 2 सौ 26 रुपए की लागत से ऐनुएलम के तहत बने आश्रय स्थल का उद्घाटन किया गया.

मौके पक नगर सभापति ने बताया कि आश्रय स्थल के संचालन के लिए प्रक्रिया अपनाई जायेगी और मुसाफिरों को इसका लाभ मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल की सुविधा वैसे लोगों को मिलेगी जो कि किसी काम से शहर आये और रात हो जाने की वजह से उन्हें गाड़ी नहीं मिल सकी हो. साथ ही वैसो गरीब लोग भी यहां रात में रह सकते हैं, जो नगर परिषद क्षेत्र के अंदर सुदुर गांव से आकर रिक्शा, ठेला चलाकर व फुटपाथ पर व्यवसाय कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. ऐसे लोगों अबतक सड़क किनारे या फिर इधर-उधर रात गुजारते थे. लेकिन आश्रय स्थल निर्माण से उन्हें सुविधा मिलेगी. 

वहीं नगर सभापति ने बताया कि आश्रय स्थल बिल्डिंग में तीन फ्लोर है और हर फ्लोर में शौचालय, स्नानागार की सुविधा है. यहां रहने वाले लोगों को बेड पर गद्दा, बेड शीट व मच्छरदानी मिलेगा. जबकि ठंड के मौसम में उन्हें कम्बल भी मुहैया कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि  इसका ऐनुएलम (शहरी आजीविका मिशन) के स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालन होगा और आश्रय स्थल में रूकने वाले लोगों को स्वयं सहायता समूह के द्वारा कम कीमत पर भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा. 

मौके पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, नगर पार्षद बबीता देवी, पूनम कुमारी, आफरी बेगम, चंद्रशेखर कुमार, रणवीर कुमार, विजय यादव, अजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, लीना श्रीवास्तव, मृदुला साहु, रिंकी देवी, लूसी खातून, रूपा कुमारी, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, मो रुस्तम अली, रविशचंद्र, मो जावेद अली, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सदस्य नंदू कुमार, समाजसेवी कुंजबिहारी पासवान, राजेश कुमार, नितिन कुमार, हंसराज कुमार, सुधीर सहनी आदि उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!