Breaking News

ट्रक ओनर एसोसिएशन का ऐलान, 14 से ट्रकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने बताया है कि बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के आह्वान पर आगामी 14 सितंबर से राज्य भर में ट्रकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. इस क्रम में ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ी कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने 20 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम करने का निर्णय लिया है.

वहीं उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की 20 सूत्री मांगों में केंद्र सरकार के द्वारा लागू नए परिवहन कानून में संशोधन या कानून को वापस लेने, रैक पॉइंट पर व्यवसायियों और बिचौलियों के द्वारा ओवरलोडिंग को बंद करने, जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु एवं मुंगेर सेतु को अभिलंब चालू करने, पुलिस द्वारा ट्रकों के जांच के नाम पर अवैध वसूली बंद करने, राज्य के सभी बालू घाटों पर बालू की आपूर्ति सुनिश्चित करने, अनावश्यक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर लगे नो एंट्री को समाप्त करने, राज्य में सुगम यातायात बहाल करने हेतु खनन नीति के अंतर्गत ट्रकों के परिचालन हेतु अंकित समय सीमा को बढ़ाने, फिटनेस, परमिट, बीमा एवं लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की वैधता 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने, ट्रक मालिकों की माली हालत को देखते हुए डीजल पर राज्य कर को वापस लेने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. मौके पर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह, सचिव मनोज चौरसिया, कोषाध्यक्ष साजो यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!