लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को निजी शिक्षक संघ बेला सिमरी बहुआरा के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों ने सरकार पर दोयम रवैये का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षकों के द्वारा भिक्षाटन किया गया.
मौके पर शिक्षकों ने कहा कि मार्च से ही सभी निजी शिक्षण संस्थान बंद है. जिसके कारण शिक्षकों के परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. शिक्षकों को ना तो समाज का सहयोग मिल रहा है और ना ही सरकार से ही कोई आर्थिक मदद मिल रही है. जबकि संस्थान के संचालक आमदनी नहीं होने का बहाना बनाते हैं और अभिभावक बिना पढ़ाई शिक्षण शुल्क देने को तैयार नहीं हैं.
वहीं शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा के स्तर को बनाए रखने को सबसे ज्यादा मेहनत प्राइवेट शिक्षक ही करते हैं. लेकिन आज विपदा की इस घड़ी में इन शिक्षकों को कोई देखने वीला नहीं है. मौके पर शिक्षकोंं को आर्थिक सहयोग देने की सरकार से मांग की गई भिक्षाटन कार्यक्रम में रजनीश कुमार, एसपी राज, रोहित कुमार, रिपुंजय, सर्वेश कुमार झा, शिवदत्त आदि उपस्थित थे.