Breaking News

टल गया बड़ा हादसा, उफनती गंगा में पुल के पिलर से टकराई यात्रियों से भरी नाव




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी- सुल्तानगंज गंगा नदी में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक मोटर चालित नाव निर्माणाधिन गंगा पुल के ग्यारह नम्बर पाया से जा टकराई. बताया जाता है कि संभावित हादसे को भांपते हुए करीब एक दर्जन लोग गंगा में कूद गये और तैरकर सामने से आ रही एक दूसरी नाव पर चढ अपनी जान बचाई. 

घटना में महेशखुंट थाना क्षेत्र के गौछारी निवासी जयचंद चौरसिया गंभीर से घायल हो गये हैं. साथ ही परबत्ता थाना क्षेत्र के थेभाय निवासी सर्वेश कुमार भी चोटिल हुए है. जबकि तेमथा राका निवासी 10 वर्षीय रवि कुमार भी उसी नाव पर सवार थे. बालक की मानें तो उनके पिता लापता हैं.

मामले पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा बताया है कि नाव  सुल्तानगंज की है और वह रजिस्टर्ड है या नहीं इसकी जानकारी ली जा रही है. वहीं उन्होंने बताया है कि हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से परबत्ता लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.

Check Also

अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पांच घायल

अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पांच घायल

error: Content is protected !!