Breaking News

हादसा : करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत, एक घायल

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कोलवारा पंचायत के नयाटोला कोलवारा गांव में शनिवार को करंट लगने से मां और बेटे की मौत दर्दनाक हो गई. मृतको में 66 वर्षीय पावो देवी एवं उनका पुत्र 45 वर्षीय मसुदन दास की का नाम शामिल है. साथ ही हादसे में मृतका का दूसरा पुत्र 35 वर्षीय अरविन्द कुमार भी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज परबत्ता के अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर मड़ैया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 


घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि मसुदन दास गाय को नाद के पास से हटाकर दूसरे जगह पर ले जा रहा थे. इसी दौरान वे बिजली के खंभे में लगी तार के संपर्क में आ गए. जिसके बाद उन्हें बचाने के क्रम में उनकी मां पावो देवी एवं भाई अरविंद कुमार को भी करंट ने चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की मानें तो बिजली का तार सुबह की टूट गया था. जिसमें करंट प्रभाहित होने की वजह से हादसा हुआ. मामले पर झंझरा विद्युत सब ग्रीड के जेई गौरव कुमार ने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा नहीं हुआ है. बल्कि मृतक के घर गए बिजली के सर्विस तार में फॉल्ट के कारण हादसा होने की बातें सामने आ रही है. उधर घटना के बाद से ही मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है.

Check Also

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने कल खगड़िया पहुंचेगें CM नीतीश कुमार

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने कल खगड़िया पहुंचेगें CM नीतीश कुमार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: