Breaking News

Covid19 को लेकर भय के साये में आवास कर्मी, डीएम से लगाई गुहार




लाइव खगड़िया : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से लॉकडाउन के दौरान आवास कर्मियों से कार्य नहीं कराने का अनुरोध किया है. इस संदर्भ में डीएम मे दिये गये पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है और जिला में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता जा रहा है.



वहीं उन्होंने जिक्र किया है कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले लोगों को होम कोरेंटाइन किया जा रहा है और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास कर्मियों को कार्य के सिलसिले में लाभार्थियों के बीच नियमित रूप से जाना पड़ता है.पीएम आवास योजना के अधिकांश लाभार्थी मजदूर वर्ग से हैं, जो कि दूसरे प्रांतों से वापस अपने घर लौटे हैं. ऐसे में आवास कर्मियों के बीच भी संक्रमण का भय बना रहता है. संघ के जिलाध्यक्ष ने डीएम से लॉकडाउन की अवधि के दौरान कुछ दिन के लिए कार्य नहीं कराये जाने का अनुरोध किया है.

Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: