Breaking News

युवा शक्ति लचर व्यवस्था को लेकर चलायेगी जनसंपर्क अभियान : गुड्डू

लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के मानसी इकाई की बैठक रविवार को मानसी के रेलवे मैदान स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के मानसी कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार तथा संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष रौशन कुमार ने किया.मौके पर संगठन के विस्तार पर चर्चाएं हुई.वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू की मौजूदगी में संगठन का भी विस्तार किया गया.इस क्रम में दीपक कुमार व राजन कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष, अभय कुमार व अमित कुमार को प्रखंड महासचिव, रामभरोस कुमार, छोटू कुमार व अमृत कुमार को प्रखंड सचिव मनोनीत किया गया.इस अवसर पर संबोधित करते हुए युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि युवा शक्ति द्वारा लगातार किये जा रहे सेवा और संघर्ष से प्रभावित होकर युवा वर्ग युवा शक्ति की सदस्यता ले रहें है.वहीं उन्होंने कहा कि युवा शक्ति सरकारी विद्यालय तथा सरकारी अस्पताल की लचर व्यावस्था को लेकर प्रत्येक पंचायत में जन संपर्क अभियान करेगी.साथ ही उन्होंने युवा शक्ति के द्वारा भ्रष्टाचार सहन नहीं करने की बातें कहीं.मौके पर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, संजीत चौधरी, अमन राजपूत, मल्लिक कुमार आदि उपस्थित थे.यह भी पढें : एसपी की पहल से दुल्हन को मिली ससुराल में एंट्री,घंटों चला ड्रामा

Check Also

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: