Breaking News

मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन




लाइव खगड़िया : जिला स्वीप कोषांग के द्वारा शनिवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मियों के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदाताओं को जागरूक करने लिए स्लोगन के चयन के मद्देनजर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 


स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम 3 स्थान पर चुने गए स्लोगनों के लिए कर्मियों को पुरस्कृत किया जाना है. बताया जाा है कि चुने गए स्लोगनों का स्वीप के मतदाता जागरूकता के लिए चलने वाली विभिन्न गतिविधियों में इस्तेमाल किया जायेगा.

मौके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय वर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!