Breaking News

चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जांच कल से होगी शुरू




लाइव खगड़िया : आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले में ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) बुधवार से प्रारंभ होना है. मिली जानकारी के अनुसार FCL कार्य के निरीक्षण के लिए ECIL के 6 इंजीनियर खगड़िया पहुंच चुके हैं. इसके पूर्व मंगलवार को मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम वेयर हाउस को खोला गया.

मौके पर जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था तथा रखरखाव का जायजा लिया और जांच केंद्र पर निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

डीएम ने मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी को वेयर हाउस में कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की व्यवस्था सहित FLC के कार्य के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने एवं टेबल ,कुर्सी, शौचालय, पेयजल आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया. 

डीएम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्य स्थल पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा मास्क व सेनिटाइजर की व्यवस्था किये जाने की बातें कही. वहीं अग्निशमन यंत्र, मेडिकल टीम, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के एक -एक प्रतिनिधि को FCL कार्यस्थल पर पर्यवेक्षण हेतु पहचान पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि पहचान पत्र तथा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच के बगैर किसी भी व्यक्ति को FCL कार्यस्थल में प्रवेश की अनुमति नही दी जाए.

मौके पर उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी आमिर नैय्यर सहित कई अन्य पदाधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!