Breaking News

बीरवास में कोसी नदी का कटाव जारी, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य हुआ शुरू




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक अंतर्गत पैकांत पंचायत के बीरवास गांव में कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है. गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल एवं एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से कटाव स्थल दौड़ा किया. वहीं बाढ सुरक्षात्मक कार्य भी शुरू हो चुका है.



दूसरी ओर कटाव से ग्रामीणों में दहशत है और लोग अपने-अपने घर से सामानों को हटाना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि कटाव से अभी तक राधे शर्मा, बिनो शर्मा, बीडीओ शर्मा, अनिल शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा का घर कोसी नदी की तेज धारा में समा चुका है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मूसलाधार बारिश और कोसी नदी के कटाव से ग्रामीणों के लिए दोहरी आफत खड़ा कर दी है. जिससे गांव का अस्तित्व पर संकट मंडराने लगे हैं. साथ ही फरवरी , मार्च व अप्रैल महीने में नदी का जलस्तर नीचे रहने के वक्त बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा मामले पर ध्यान नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.

Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!