
डॉ सलिल यादव बनाये गए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता
लाइव खगड़िया : डॉo सलिल यादव को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह सदस्य बिहार विधान परिषद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने उन्हें मनोनीत किया है. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रदेश प्रवक्ता डॉo सलील कुमार यादव ने कहा है कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे और पूरी ईमानदारी, लगन एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहण करेंगे.
उधर भाजपा के नवमनोनीत पदाधिकारी को पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, जितेंद्र यादव, रविराज सिंह राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय (गुड्डू),अंकित सिंह चंदेल, विजय शंकर आनंद, संजीत कुमार साह , नीतीश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मनीष दुबे , गौतम कुमार साह, शैलेश कुमार, अवनीश कुमार सिंह ,कुमुद कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी है.