
परबत्ता : युवाओं ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को किया नमन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय नयागांव के प्रागंण में राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर स्मारक के समक्ष क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया. साथ ही चीन के खिलाफ आक्रोश जुलूस निकाला गया. इस दौरान चीन के खिलाफ युवाओं का आक्रोश चरम पर था. वहीं ‘वीर जवान अमर रहें’, ‘चीन मुर्दाबाद’, -चीन तुम्हारी नापक इरादे को चकनाचूर करेगें’ आदि जैसे नारे लगाए गए.
मौके पर शुभम सिंह ने कहा कि बिहार रेजिमेंट के वीर कभी अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं और दुश्मनों का दांत खट्टे करने में कोई कसर नही छोड़ते है. चीनी सैनिक को बिहार रेजिमेंट के वीर जवानो ने अपनी ताकत का एहसास दिला दिया है. देश के सैनिक हमारा अभिमान है.
मौके पर मिथलेश कुमार, लालरतन कुमार, सोनू आनंद, राहुल कुमार, संजय सिंह, अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, मंटू सिंह, मनीष सिंह, कन्हैया कुमार, भोली कुमार, केशव कुमार, कोमल कुमार, संतोष सिंह, नटवर सिंह आदि उपस्थित थे.