
ओलंपिक डे पर छलक आया जिले के एक प्रतिभावान खिलाड़ी का दर्द
लाइव खगड़िया : जिला हॉकी संघ के द्वारा मंगलवार को कोशी कॉलेज के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक डे सेलिब्रेट किया गया. इस अवसर पर हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने कहा कि आज के दिन ही 23 जून 1894 में ओलंपिक समिति की स्थापना पेरिस में हुई थी. यह दिन खेल और खिलाड़ियो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. जिसे देश भर के खिलाड़ियों और खेल संगठनों के द्वारा मनाया जाता है.
मौके पर हॉकी खिलाड़ियो ने कोशी कॉलेज मैदान की साफ-सफाई अभिान चलाया. वहीं खिलाड़ियो ने कैंडल जलाकर ओलंपिक डे को सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर हॉकी खिलाड़ी नवनीत कौर ने बताया है कि ओलंपिक डे का बहुत ही खास महत्व है और खेल और खिलाड़ियो के लिये एक ओलंपिक ही ऐसा खेल है जो सभी को एक मंच पर लाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी भी ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं और यदि बिहार में खिलाड़ियों के लिए बेहतर संसाधन तथा इंफ्रास्टक्चर उपलब्ध करा दिया जाये तो प्रदेश के खिलाड़ी भी ओलंपिक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि उनका भी लक्ष्य है कि वे अपनी मेहनत व लगन से अपने जिला और बिहार का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. लेकिन कहीं ना कहीं संसाधन के अभाव का दंश उन्हें भी झेलना पड़ रहा है.
कार्यक्रम में हॉकी खिलाड़ी पल्लवी कुमारी, स्वस्तिका कुमारी, सृस्टि, रिमझिम, मुस्कान, सोनाली, नाजरीन आगा, लकी कुमार, राजीव, दिलखुश, रविश, रणधीर, अंकुश, नीतीश, प्रशांत आदि उपस्थित थे.