जीएन तटबंध एवं स्लुइस गेट का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बाढ़ के पूर्व की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बूढ़ी गंडक के चंद्रपुरा खुर्द तेताराबाद के जीएन बांध एवं दान नगर स्लुइस गेट का औचक निरीक्षण किया. गौरतलब है कि पूर्व में वरीय पदाधिकारी के द्वारा वार्ड प्रमंडल 01 एवं 02 के अंतर्गत आने वाले सभी बांधों का निरीक्षण कर संवेदनशील स्थलो को चिन्हित किया गया था.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने तकनीकी पदाधिकारी को संवेदनशील स्थलों पर कटाव निरोधी कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि विगत वर्ष उक्त स्थल पर बांध टूटने की संभावना बन गई थी. जिसके मद्देनजर कटाव निरोधी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की जरूरत है.
डीएम ने चंद्रपुरा स्थल 11.2 किलोमीटर मोटरवोट के माध्यम से तांती तोला तटबंध के निकट 12 किलोमीटर सहित तांती टोला मंदिर के पास के तटबंध का औचक निरीक्षण किया. मौके पर अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्र , उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार , गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार सहित सहायक अभियंता व कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.