Breaking News

किसान-मजदूरों के सवालों को लेकर होगा आंदोलन का शंखनाद : पूर्व विधायक




लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सीपीआई कार्यालय में धरना दिया गया. धरना सभा की अध्यक्षता स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष विजय सिंह एवं संचालन किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह ने किया. वहीं बताया गया कि संगठन के द्वारा 19 सूत्री मांग पत्र 28 मई को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा जायेगा. जिसमेंं किसानों को कर्ज मुक्त करने, किसान को 18 हजार रुपए सम्मान राशि देने, 10 हजार प्रति एकड़ फसल क्षतिपूर्ति देने, पैक्स के माध्यम से क्रय सेंटर खोलकर समर्थन मूल्य 1760 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का की खरीददारी, खेती को उद्योग का दर्जा देने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने, डीजल-पेट्रोल का दाम कम करने, कोरोना की आड़ में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मजदूरों को रोजगार देने आदि जैसी मांगें शामिल है. 

वहीं सीपीएम के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन सरकार लॉकडाउन की आड़ में सरकार नहीं चाहती है कि जनमुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी सरकार का विरोध करें. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर किसानों व मजदूरों को समन्वय कर सघर्ष तेज करने की पहल की जायेगी और जल्द ही किसान व मजदूरों के सवालों को लेकर राज्य स्तरीय आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. मौके पर माकपा के जिला मंत्री संजय कुमार ने परबत्ता प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह में बनाये गये कोरेनटाइन केन्द्र पर काम कर रही रसोई कर्मी पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने और मामले की जांच करने की मांग किया. 


धरना में सीपीएम के जिला सचिव संजय कुमार, सीपीआई के जिला उपसचिव पूनीत मुखिया, हम सेकुलर के जिलाध्यक्ष संजय यादव, भाकपा (माले) लिबरेशन के अभय वर्मा, कांग्रेस के अरुण कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के संजय सिंह, स्वराज इंडिया के राहुलचन्द्र, रालोसपा के अमित कुमार मंटू,भाकपा माले के किरणदेव यादव, राजद के मो जुल्फकार, युवाशक्ति के नागेन्द्र त्यागी, अजपा के उमेश ठाकुर, महिला विकास संस्थान के मधुबाला, सीपीएम नेता सुरेन्द्र प्रसाद, के एन आजाद, रालोसपा के ई धर्मेंद्र, वीआईपी के प्राणेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

error: Content is protected !!