Breaking News

मजदूरों की आह आगामी चुनाव में ले डूबेगी नीतीश सरकार को : ई धर्मेन्द्र




लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में सुधार एवं प्रवासी मजदूरों को अविलंब रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर टाउन हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व रालोसपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने किया. 

मौेके पर रालोसपा अध्यक्ष ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था बहुत ही लचर है और सेंटर भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. वहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. वहीं पार्टी के प्रदेश युवा संगठन सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के उपरांत लॉकडाउन की घोषणा करते तो शायद ऐसी भयावह स्थिति नहीं होती. 

इस अवसर पर रालोसपा के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल है और जांच कीट तक प्रयाप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है. ,साथ ही उन्होंने राशन कार्ड नहीं होने पर भी गरीबों को राशन देने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की मांग किया. वहीं रालोसपा के सदर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र रजक ने कहा ढाई महीने में मजदूरों की हालत खराब हो गई है. ऐसे में उन्हें अविलंब रोजगार मुहैया कराने की जरूरत है. 


धरना को संबोधित करते हुए रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा मोदी और नीतीश सरकार मानवीय संवेदना को भूल गई है और देश भर में मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. मजदूर मजबुरी में हजार. – दो हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पहुंच रहे है और क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी उनके साथ बदसलूकी किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रवासी मजदूरों की आह नीतीश सरकार को ले डूबेगी.मौके पर  रालोसपा के बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, रामाशंकर मिथिलेश, विवेकानंद, जन्मेजय कुमार, परमानंद यादव, इंदु यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!