
क्वारंटाइन सेंटर में खेलने के दौरान गिरने से दो वर्षीय बच्चे की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत श्री शिरनियाँ स्थित कस्तूरबा विद्यालय में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में रविवार की रात खेलने के दौरान एक 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिससे क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे परिजन के बीच कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी एक दंपति अपने 2 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार के साथ 17 मई को हरियाणा के पानीपत से खगड़िया आया था. जिसे प्रशासन के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में क्वारंटाइन में रखा गया था. वहीं रोज की तरह बच्चा क्वारंटाइन सेंटर में खेल रहा था. इसी क्रम में बच्चा सीढ़ी से फिसलकर गिर गया. जिससे बच्चे को चोट आई. जिसका प्राथमिक उपचार क्वारंटाइन सेंटर में ही किया गया. जबकि बच्चे के परिजन घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में कराने की मिन्नत करते रहे. इस बीच बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर उसे गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.परिजन का आरोप है कि काफी मन्नत व आरजू के बाद घटना के करीब तीन घंटे बाद बच्चे को क्वारंटाइन सेंटर से अस्पताल लाया गया.
उधर सोमवार की सुबह शव के साथ मृतक के परिजन क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने मृतक के माता को सांत्वना देते हुए पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक प्रदान किया और साथ ही प्रशासनिक देखरेख में गोगरी के गंडक घाट में मृतक का दाह संस्कार कराया गया. परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर बच्चे को अस्पताल भेजा जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. उधर मामले को लेकर गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग किया है. बहरहाल मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.