Breaking News

डीएम ने लिया अगुवानी-सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य का जायजा




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी -सुल्तानगंज गंगा नदी पर चल रहे फोरलेन पुल निर्माण कार्य का जायजा लेने सोमवार को जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष पहुंचे. मौके पर निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा ने निर्माण कार्य से जुड़ी विभिन्न जानकारियां जिला पदाधिकारी के साथ शेयर किया. इस  क्रम में डीएम लगभग एक घंटे तक वहां बने रहे. डीएम ने गंगा घाट सहित अगुवानी में बने पुल यार्ड परिसर का भी मुआयना किया. डीएम ने पुल निर्माण कार्य मे तेजी लाने की बात कहते हुए किसी भी समस्याओं के समाधान को लेकर त्वरित कदम उठाए जाने की बातें कही. साथ ही निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया.


दूसरी तरफ डीएम ने स्थानीय प्रशासन को खगडिया – भागलपुर से लगने वाली सीमा खासकर गंगा घाट पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह, आपदा विभाग से अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, डीएसपी प्रमोद कुमार झा, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो शफीक, परबत्ता के बीडीओ रविशंकर कुमार, सीओ चंद्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी दीपक कुमार, पुल निर्माण के सुरक्षा पदाधिकारी वसीम अकरम आदि उपस्थित थे.

Check Also

11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!