Breaking News

अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी रास्ते पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना को लेकर जिले की सीमाएं सील है और लोगों का जिले में अनाधिकृत रूप से प्रवेश को रोकने के लिए निगरानी रखा जा रहा है. आरक्षी अधीक्षक मीनू कुमारी ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात  पुलिस पदाधिकारी को चौकसी बरतने का सख्त निर्देश दिया है. इधर जिले के परबत्ता प्रखंड के खगडिया एवं भागलपुर को जिले को जोड़ने वाली अगुवानी घाट पर पुलिस की चौकसी दिया गया है. हलांकि पूर्व से ही अगुवानी गंगा घाट क़ो भी सील किया गया है. लेकिन अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी में पुल निर्माण कार्य के लगे बोर्ड वाले नाव से आवाजाही की शिकायत पर चौकसी बढा दी गई है. वहीं पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मी का कहना है कि गंगा नदी से लोगों का आवाजाही बंद है. लेकिन मिल रही सूचना पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने गंगा घाट पर तैनात पुलिसकर्मी को किसी व्यक्ति को एक से दूसरे जिले में प्रवेश नहीं करने देेने का स्पष्ट निर्देश दिया है. 


मिली जानकारी के अनुसार गंगा तट पर दो पाली में दंडाधिकारी के रूप ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी साकेत रंजन व प्रभारी कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में जे पी राम एवं दिनेश प्रसाद को तैनात किया गया है. उधर सरकार के निर्देश पर पुल निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है.  पुल निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के निर्देश पर हर रोज निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों एवं कर्मियों का थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात ही कार्य करने की मंजूरी मिल रही है. वहीं प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक झा ने बताया की कोरोना संक्रमण को लेकर  सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया गया है. 

बताया जाता है कि लॉकडाउन के बाद निर्माण कार्यों मे लगे मजदूरों एवं विभिन्न स्तर के पदाधिकारी बेस केंप पर ही रह रहे थे और वे लोग ही काम पर लौटे हैं. फिलहाल नये लोगों को निर्माण कार्य मे नही लगाया जा रहा है. साथ ही बाहरी मजदूरों के एंट्री पर भी रोक है. गौरतलब है कि सोमवार से ही पुल निर्माण का कार्य  पुन: शुरू हो चुका है. मौके पर मौजूद कंस्ट्रक्शन मैनेजर सैयद कादिर ने बताया है कि उपधारा पर पाया नंबर18 से 22 तक करीब 260 मी की दूरी मे सिंगमेंटल स्पेन का कार्य मानसून से पहले पूर्ण कर लेना प्राथमिकता है.

Check Also

11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!