
कोरोना संकट : जाप व युवाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने रखा एक दिन का उपवास
लाइव खगड़िया : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक दिन का उपवास रखा. मौके पर पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ता पूरे देश में एक दिन का उपवास रख रहे हैं और इस उपवास के कारण बचे अन्न को वैसे परिवार को दिया जायेगा जो कि राशन के अभाव में भूखे रहने को मजबूर हैं.
वहीं जाप नेता ने बताया कि राशन कार्ड से वंचित परिवार को संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर पांच-पांच किलो आटा व चावल, नमक और साबुन पहुंचाया जा रहा है. साथ ही लॉक डाउन के कारण प्रदेश से बाहर फंसे जरूरतमंद बिहारी मजदूरों के खाते में रूपया भेजा गया है. जबकि उन्हेंं विभि्न्न माध्यमों से राशन भी उपलब्ध कराने की कोशिश होता रहा है. इस कार्य में देश भर के जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ता गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. मौके पर बताया गया कि युवा शक्ति सेवा दल के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले के विभिन्न पंचायतों में चूना- ब्लिचिंग का छिड़काव किया जा रहा है.