
जरूरतमंदों व नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच राहत सामग्री का वितरण
लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण के बढ़़ते प्रकोप के बीच लॉक डाउन से उपजे हालात में विभिन्न संगठनों के द्वारा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने का सिलसिला जारी है.
इस क्रम में हॉकी संघ के अध्यक्ष सह पूर्व नगर उपसभापति राज कुमार फोगला अपनी टीम के साथ सोमवार को दैनिक मजदूरी करने वाले निःसहाय व गरीबों के बीच पहुंच कर राहत सामग्री उपलब्ध कराया. नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में चलाये गये मुहिम के दौरान वार्ड नं 19 के काली स्थान, वार्ड 10 के लोहापट्टी, वार्ड 9 के नोनिया टोला, मुर्गियाचक, वार्ड 8 के प्रकाश टाकीज़ रोड, विश्वनाथ गंज में जरूरतमंदों को चुरा, दाल, नमक, आलू, दालमोट जैसे खाद्य सामग्री दिया गया. साथ ही नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के बीच भी राहत सामग्री का वितरण किया गया. बताया जाता है कि इस क्रम में करीब 300 लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई गई.
राहत सामग्री वितरण अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मोहन, बबलू मंडल, पुरूषोत्तम गुजरवासिया, राजू गुप्ता, राजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, कमल भारती, पिन्टू कुमार, जवाहर वर्मा, श्रवण कुमार, संजय कुमार, बिट्टू चौरसिया, गौरव कुमार, वीरु कुमार, रिक्की कुमार आदि ने सहयोग दिया.