मक्के के खेत में मिला लापता किशोरी का शव, परिजनों के बीच मचा कोहराम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के नगरटोली व मोहनपुर मुसहरी के बीच चौरी बहियार से शुक्रवार को एक किशोरी का शव मक्का खेत से बरामद किया गया. बताया जाता है कि खेत में पटवन करने पहुंची एक महिला की जैसे ही शव पर नजर पड़ी यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही चौथम थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव के गले से फंदा लगा हुआ दुपट्टा भी बरामद किया है. ऐसे में किशोरी की दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. बहरहाल पुलिस मामले के विभिन्न बिन्दुओं पर जांच में जुटी हुई है.
शव की पहचान हो गई है. बताया जाता है कि लड़की गुरुवार की शाम अचानक घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन वो नहीं मिली और अगले दिन उसका शव मक्के के खेत में पाया गया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और साथ ही घर में कोहराम मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि लड़की कभी बहियार नहीं जाती थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

