आवास कर्मियों के लंबित मानदेय व एरियर को लेकर संघ ने डीएम से लगाई गुहार
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सह संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने आवेदन के माध्यम से जिला पदाधिकारी से ग्रामीण आवास सहायकों, ग्रामीण आवास लेखा सहायकों व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों के लंबित मानदेय तथा एरियर का भुगतान कराने हेतु विभागीय स्तर पर पहल करने की मांग किया है.
वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि आवास कर्मी पंचायत एवं प्रखण्ड अंतर्गत आवास निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों के निष्पादन में प्रयत्नशील रहते आ रहे हैं. बावजूद इसके कर्मियों को विगत अक्तूबर 2019 से मानदेय और जनवरी 2018 से मानदेय में हुई वृद्धि से संदर्भित एरियर की राशि का भुगतान विभागीय स्तर से लंबित है. जिससे कर्मी पारिवारिक एवं सामाजिक रूप से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की पढाई में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.