Breaking News

नदी में छलांग लगा लापता हुई युवती का शव बरामद

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के अगुवानी स्थित गंगा की उपाधारा में बीते मंगलवार को कुदी नव विवाहिता काजल कुमारी का शव दूसरे दिन प्रखंड के प्रशिक्षित आपदा बल के गोताखोरों ने देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर बरामद कर लिया. शव मिलते ही मौके पर मौजूद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार आपदा बल के जवान लगातार तलाशी अभियान चला रहे थे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और फिर उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए थे. हालांकि इन जवानों की मौजूदगी में ही स्थानीय गोताखोर शव को ढूंढने में कामयाब रहे.

मौके पर मौजूद परबत्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने एक हजार जबकि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार ने पांच पांच सौ रुपए देकर आपदा मित्र को पुरस्कृत किया. साथ ही उनके कार्यों की सराहना की गई. वहीं आपदा मित्र जयकांत मंडल, ऋषि कुमार, पंकज मंडल, शिवेश कुमार, रुपेश कुमार, प्रीतम कुमार, सुरज कुमार आदि के द्वारा बताया गया कि वे लोग वर्ष 2017 से ही लगातार अंचल प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर अपदा के दौरान राहत कार्यों को अंजाम देते आ रहे हैं. इस दौरान करीब 52 बार गंगा समेत अन्य जगहों पर तलाशी अभियान चलाकार डुबे हुए लोगों के शव को बाहर निकलने का कार्य किया जा चुका है. लेकिन आज तक उन्हें मजदूरी तक नहीं मिली है, यहां तक कि उन्हें कोई उपकरण या कपड़ा वगैरह तक भी नहीं दिया गया है. हालांकि उन लोगों के जायज मांगों को लेकर मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अंचल प्रशासन से बात कर हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया. वही राजस्व अधिकारी पुष्कर कुमार ने भी बकाया मजदूरी जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन दिया.

पति से अनबन के बाद पुल से कूदी थी नवविवाहित

बताया जाता है की परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल मंडल की पुत्री काजल कुमारी की शादी बीते वर्ष 2024 में सुल्तानगंज गनगनिया स्थित फतेहपुर निवासी सुनील मंडल के पुत्र रोहित कुमार से हुई थी. काजल स्नातक की छात्रा थी और‌ कुछ महीने पहले वे परीक्षा देने के लिए अपने मायके आई थी. वहां से वापस अपने पति के साथ मंगलवार को अगुवानी के रास्ते वे अपनी ससुराल जा रही थी. इस बीच पति-पत्नी में किसी बात को लेकर रास्ते में ही अनबन हो गया और काजल ने पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी. घटना के बाद से ही लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. शव बरामद होने के बाद थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार की मौजूदगी में एस आई अजय कुमार के द्वारा विधिवत कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया.

Check Also

एसपी ने किया थाना का औचक निरीक्षण, दिया पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश

एसपी ने किया थाना का औचक निरीक्षण, दिया पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!