Breaking News

सुपरफास्ट न्यूज में फटाफट नजर डाल लें जिले की हलचल पर

खगड़िया/मुख्यालय : एलपीजी गैस की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका शहर के राजेन्द्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला.स्थानीय पार्टी कार्यालय से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस.

खगड़िया/मुख्यालय : आपूर्ति निरीक्षक मंजीत महेश्वरी व धनानंद का जिले से तबादला.बिहार प्रशासनिक सेवा के आदित्य कुमार पीयूष का जिला आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में पदस्थापना.सदर प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक की जिम्मेदारी मदन मोहन को.अजय कुमार अलौली एवं पवन कुमार परबत्ता के होंगे आपूर्ति निरीक्षक.

खगड़िया/मुख्यालय : मैट्रिक की परीक्षा में जिले में टॉप रहे दो छात्रों को स्थानीय कोशी साइंस क्लासेस ने लिया गोद.प्रथम टॉपर ब्रजनंदन कुमार व द्वितीय टॉपर खुशबू कुमारी का 11वीं व 12वीं की पढाई का खर्च वहन करेगा संस्थान.आवास व खाना भी मिलेगा मुफ्त.

खगड़िया/पुलिस : एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर बीती रात चलाये गये समकालीन अभियान में 70 धराए.37 को भेजा गया जेल.29 लीटर देसी शराब भी बरामद.वाहन जांच के क्रम में 51 वाहन चालकों से जुर्माना के तौर पर वसूला गया 14 हजार 7 सौ रूपये.

खगड़िया/सदर : विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजन.पैनल अधिवक्ता के द्वारा लोगों को दी गई कानूनी जानकारी.

खगड़िया/बेलदौर : तेज रफ्तार की अनियंत्रित पिकअप वाहन ने 12 वर्षीय साइकिल सवार को रौंदा.घटना पिरनगरा गांव के समीप एनएच 107 का.गंभीर हालत में जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया.वाहन को पुलिस ने किया जब्त.

खगड़िया/चौथम : नीरपुर-जवाहर नगर रोड के चौकीदार बासा के पास मिली नीरपुर निवासी 60 वर्षीय मांगन शर्मा की लाश.शनिवार की सुबह घर से निकले थे वृद्ध.हत्या की आशंका

खगड़िया/अलौली : दुवियाही में अपराधियों ने बीती रात 15 वर्षीय किशोर सुखो सदा को गोली मारकर किया घायल.राह चलते अपराधियों ने किशोर को रोका और उनके मोबाइल से करने लगा धमकी भरा कॉल.मोबाइल मांगने पर अपराधियों ने दागी गोली.

खगड़िया/परबत्ता : सड़क किनारे खेल रहे तीन वर्षीय बालक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने लिया चपेट में.बालक की मौत.सियादपुर अगुवानी पंचायत के डुमड़िया बुजुर्ग की घटना.मृत बालक की पहचान डुमड़िया बुजुर्ग निवासी गौरव चौधरी का पुत्र युवराज के रूप में.

खगड़िया/मौसम : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार कल सोमवार को जिला सहित प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी.जिला जनसंपर्क विभाग ने जारी किया सतर्क रहने व सावधानी बरतने की सूचना.

 

Check Also

प्रवासी मजदूर का पार्थिव शरीर पहुंच न सका गांव, परिजन करते ही रह गए इंतजार

प्रवासी मजदूर का पार्थिव शरीर पहुंच न सका गांव, परिजन करते ही रह गए इंतजार

error: Content is protected !!