
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 15 महिला पुलिस कर्मी सम्मानित
लाइव खगड़िया : हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं के सम्मान एवं उनकी उपलब्धियों पर उत्सव मनाने का दिन है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी की पहल पर रविवार को जिले के महिला पुलिस पदाधिकारी व सिपाही सहित कुल 15 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
सम्मान पाने वालें पुलिस कर्मियों की सूची में पुलिस कार्यालय के विधि-व्यवस्था शाखा में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक किरण कुमारी, महिला थाना में सेवारत पुलिस अवर निरीक्षक मणि कुमारी एवं परबत्ता थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक आरती डे का नाम शामिल है.
इसी तरह र.अ.नि. (प्रथम) कार्यालय में पदस्थापित महिला सिपाही नेहा कुमारी व रूपम कुमारी, पुलिस कार्यालय के सामान्य शाखा में सेवा दे रही महिला सिपाही संगीता कुमारी व सूचना के अधिकार शाखा की अनुप्रीता, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रिंकू कुमारी, गोपनीय शाखा में कार्यरत आरती कुमारी, परबत्ता के थाना मैनेजर निकिता कुमारी, नगर के थाना मैनेजर पद पर सेवा दे रही महिला सिपाही सूर्या कुमारी, परबत्ता थाना में कार्यरत महिला सिपाही निधि कुमारी, चौथम थाना में सेवा दे रही महिला सिपाही लीलावती कुमारी, अपर्णा कुमारी एवं कृतिका गुप्ता को भी सम्मानित कर उनके मनोबल को ऊंचा किया गया है.