संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन 6 व 7 मार्च को, तैयारियां जोरों पर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला संतमत सत्संग का 36वां वार्षिक अधिवेशन 6 एवं 7 मार्च को परबत्ता प्रखंड के खीराडीह गांव में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से संतमत के वर्तमान आचार्य पूज्य पाद महर्षि हरिनंदन परमहंस महाराज एवं अन्य साधु-महात्मा का शिरकत करेगें. अधिवेशन को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस कड़ी में भव्य तोरणद्वार एवं पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है.
बताया जाता है कि अधिवेशन में संत सद्गुरू महर्षि मेंही दास के हजारों अनुयायी पहुंचेगें. वहीं आचार्य पूज्य पाद महर्षि हरिनंदन परमहंस महाराज सहित कई अन्य साधु-संतों के मुखारबिंद से अमृतवाणी सुनेगें. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्रामीण कमली बाबा, भूत पूर्व मुखिया अवध किशोर यादव, नवीन कुमार यादव, लक्ष्मी दास, रजनीश कुमार दिन-रात लगे हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार दूर-दराज से आने वाले साधु-संतों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. अधिवेशन को लेकर संत सद्गुरू महर्षि मेंही दास के अनुयायियो में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. कार्यक्रम सुबह 6 बजे से एवं दोपहर 2 बजे से दो चरणों में निर्धारित की गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
