Breaking News

शिव गुरु भजन गायिका मीनाक्षी सिंह का 24 को नन्हकू मंडल टोला में कार्यक्रम



लाइव खगड़िया : शिव शिष्या उषा देवी की याद में जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला में 24 फरवरी को ‘एक शाम उषा दीदी के नाम सह शिव गुरु परिचर्चा’ का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर डॉ विनय कुमार ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बेगूसराय के लोकप्रिय शिव गुरु भजन गायिका मीनाक्षी सिंह के द्वारा शिव गुरु परिचर्चा एवं शिव गुरु भजन प्रस्तुत किया जाएगा.




साथ ही बताया गया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु भाई पूर्व जिला परिषद् सदस्य कृष्ण कुमार यादव करेंगे. जबकि उद्घोषक की जिम्मेदारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री संभालेंगे. परिचर्चा में मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, पटना आदि जगहों के शिव शिष्या व शिव शिष्यों के भाग लेने की बातें बताई गई.


Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!