Breaking News

हर हर महादेव के जयकारा से गूंजा शिवालय,धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले भर में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न शिवालाओ में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जबकि घरों में भी लोग व्रत रखकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना किया. महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न जगहों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन हो रहा है. कई शिवालाओ में भावपूर्ण भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी हो रहा है.




महाशिवरात्रि के मौके पर श्री राघवेन्द्र सर्वेश्वर शिव शक्ति मंदिर खजरैठा, गंगेश्वर महादेव मथुरापुर ,  कुल्हड़िया, कोलवारा,  सलारपुर,  लगार, डुमरिया बुजूर्ग, कवेला, देवरी , बन्देहरा , रूपौहली, नयागांव, सिराजपुर श्रीरामपुर ठुठ्ठी, मोजाहिदपुर, माधवपुर, अगुवानी, खीराडीह, करना, परबत्ता, डुमरियाखूर्द, बैसा, सहित जिले के विभिन्न शिवालयों में विशेष पूजन किया गया. वहीं भक्तो की भीड़ काफी देखी गई.  कुछ जगहों पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई. जबकि छोटी लगार स्थिति भोले बाबा के मंदिर में 48 घंटे का रामधुनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई.

उधर सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मां भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग से महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर 501 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. वहीं दोपहर में  शिव बारात की झांकी भी निकाली. जिसमें कलकत्ता के धूम ताशा पार्टी  बीरू ग्रुप के सदस्यो ने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र की धुन पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं झांकी सज्जा कलाकार मुरारी मिश्र की मनमोहक झांकी लोगो को भा रहा था. जबकि रात्रि जागरण  में भोजपुरी फिल्मी जगत के सुपर स्टार सह गायक गोलु तिवारी, रेम्बो राजा, गोलु राजा, गायिका आदिति राज आदि अपनी प्रस्तुति चल रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सतीश मिश्रा , समाजिक कार्यकर्ता श्रवण आकाश, हरीश, बालमुकुंद, हरिनंदन आदि सहित गांव के युवा काफी सक्रिय दिखे.



Check Also

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

error: Content is protected !!