
जदयू में जुदाई के बाद आई मिलन की बेला, दर्जनों लौट आये पार्टी में
लाइव खगड़िया : जदयू के जिला कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सोमवार को पंकज सिंह ने पुनः जदयू से नाता जोड़ा और उन्हें जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व वे पार्टी से अपना नाता तोड़ गये थे. साथ ही मिलन समारोह में दर्जनों अन्य लोगों ने भी पुनः जदयू की सदस्यता ग्रहण किया.
वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष संजय जायसवाल, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभाकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, जिला महासचिव मनीष सिंह, सुबोध यादव, शंभू झा आदि ने पार्टी में वापस लौटने पर पंकज सिंह का भव्य स्वागत किया.
समारोह में शरद झा, पिन्टू कुमार, मुकेश कुमार, साहब कुमार, गुलशन कुमार, विजय कुमार, राजीव कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, दिवाकर कुमार पटेल,विभूति कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, गौतम कुमार, विक्की कुमार, ज्योति कुमार, शिवम कुमार आदि ने पार्टी की एक बार फिर सदस्यता ग्रहण किया.