Breaking News

सैकड़ों बोतल विदेशी शराब व एक मास्केट बरामद,दो की गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया : जिले की अलौली थाना की पुलिस एवं क्यूआरटी के द्वारा मंगलवार को मोरकाही गांव के विभिन्न जगहों पर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी अभियान का नेतृत्व अपर आरक्षी अधीक्षक (अभियान) राज कुमार राज ने किया.

छापेमारी के दौरान टीम ने मोरकाही निवासी राम विनय कुमार के घर से एक बड़ा मास्केट बरामद किया. मौके से एक मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस टीम के द्वारा राम विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.




दूसरी तरफ मोरकाही गांव के ही ऋषि देव कुमार से छापेमारी दल ने 264 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद की गई शराब में इम्पेरियम ब्लू ब्रांड के 375 एमएल पैक की 120 बोतल, रायल स्टेग ब्रांड के 375 एमएल पैक की 48 बोतल एवं रायल जेनेरल ब्रांड के 180 एमएल पैक का 96 बोतल विदेशी शराब शामिल है. बताया जाता है कि बरामद की गई शराब घर के अंदर पलंग के नीचे बने तहखाने में छिपा कर रखा गया था. मौके से पुलिस ने ऋषि देव कुमार को भी गिरफ्तार करने में सफल रही है.


Check Also

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

error: Content is protected !!