Breaking News

प्रमंडलीय आयुक्त ने पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने बुधवार की शाम प्रमंडलीय आयुक्त बंदना किन्नी अगुवानी पहुंचे. समीक्षा के दौरान उन्होंने पुल निर्माण कंपनी के अधिकारियों को पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. तीव्र गति में पूरा करें इसके लिए रास्ते में आने वाली सभी रुकावटों  को दूर कर लिया जाएगा.




साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्माण कार्य के दौरान आने वाली हर बाधा को दूर करने की बात कहते हुए एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित पुल निगम के अधिकारियों को एप्रोच पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. ताकि हर हाल में मई 2020 तक परियोजना पूर्ण हो सके.

मौके पर जिलापदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, एसपी मीनू  कुमारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी राकेश रमण, गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, एसडीपीओ पीके झा, सीओ चन्द्रशेखर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.


Check Also

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

error: Content is protected !!