Breaking News

दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग,डॉ प्रियंका रेड्डी को दी गई श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रानीसकरपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा डॉ प्रियंका रेड्डी के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मोमबत्तियां जलाई गई. वहीं वंदन पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि दोषी किसी ना किसी रूप में छूट जाता रहा है. ऐसे में देश का ऐसा संविधान होना चाहिए जिसके तहत रेप जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी को त्वरित फांसी की सजा दी जा सके. रेप की घटनाओं से देश वासियों को शर्मिंदगी महसूस होती है और उससे भी ज्यादा शर्मिंदगी तब होती है जब ऐसे अपराधी खुलेआम समाज के बीच घुमते हुए नजर आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मोमबत्तियां जलाने का नहीं है बल्कि संविधान को बदलने का वक्त है. जबकि अभाविप के प्रखंड संयोजक अमन पाठक ने भी देश का संविधान बदलने की जरूरत बताया.




श्रद्धांजलि सभा में नव युवकों ने बारी-बारी से मोमबत्तियां जलाकर बहन प्रियंका रेड्डी की आत्मा शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया. मौके पर अभाविप के अंशु पाठक, मुकेश पासवान , अमित कुमार , श्रवण जोशी , गोपाल झा, सुमीत, अजीत, रोहित, रविशंकर आदि उपस्थित थे.


Check Also

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर की जयंती

error: Content is protected !!