Breaking News

विचरण कर रहे आवारा पशुओं को किया जायेगा शहर से बाहर

लाइव खगड़िया : नगर परिषद के नारायण मंडल सभागार में शुक्रवार को नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया. बैठक के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में आवारा पशुओं के विचरण पर सदस्यों के द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त किया गया. जिसके उपरांत नगर सभापति ने एनजीओ का चयन करने तक कार्यालय स्तर पर टीम गठित कर आवारा पशुओं को पकड़कर शहर से बाहर करने का निर्देश दिया.




मौके पर नगर परिषद के राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई. जिसमें लक्ष्य से कम वसूली होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभापति ने इसमें गति लाने का निर्देश दिया. साथ ही नगर क्षेत्र में नये आवास निर्माण पर करारोपण कर राजस्व में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. वहीं नगर परिषद स्तर से खेल महोसत्व का आयोजन करने पर स्वीकृति प्रदान की गयी. मौके पर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चन्द्रषेखर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, करपाल मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!