Breaking News

चोरों का दुस्साहस : दिन के उजाले में बीडीओ के आवास में चोरी

लाइव खगड़िया : जिले में चोरों के चोरी करने का ट्रेंड बदलता जा रहा है और अब चोर रात का अंधेरा होने का इंतजार नहीं करते हैं और मौका मिलते दिन के उजाले में भी सुनसान घर में मजे से चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं चोरों ने आम व खास के बीच की दूरियां भी मिटा दी है और सुरक्षित व असुरक्षित क्षेत्र का फासला भी जैसे चोरों के द्वारा मिटा दी गई है.




चोरी की ऐसी ही एक वारदात गुरुवार को जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से सामने आया है.  जहां चोरों ने एसडीपीओ कार्यालय एवं गोगरी थाना के बीच के सुरक्षित माने जाने वाले एक सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों को अचंभित कर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पेश कर दिया है. दिनदहाड़े चोरों ने गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के सरकारी आवास को निशाना बनाया है. बताया जाता है कि चोर खिड़की के लोहे का छड़ काटकर आवास में प्रवेश किया और फिर कमरे का कुंडी तोड़कर 20 हजार की नगदी सहित कीमती सामना ले उड़े. घटना के वक्त बीडीओ अपने कार्यालय में कार्यों को निपटा रहे थे और उन्हें घटना का पता अपने आवास लौटने पर हुआ. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उधर दिनदहाड़े चोरी की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.


Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!