Breaking News

छात्रों का पुलिस-प्रशासन पर फूटा गुस्सा, पदाधिकारियों का पुतला दहन

लाइव खगड़िया :  एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नवीन यादव व एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार के आवास पर की घटना के विरोध में गुरुवार को छात्रों ने पुलिस पदाधिकारियों का पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई नेता रुपेश पटेल ने किया. इसके पूर्व होमगार्ड चौक पर दर्जनों छात्र जमा हुए और वहां से पुलिस प्रशासन के व खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समीप पदाधिकारियों का पुतला दहन किया.

मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नवीन यादव ने कहा कि जिले में पुलिस और अपराधियों के सांठगांठ के कारण अपराध की घटना बढ़ती जा रही है. साथ ही उन्होंने पुलिस कप्तान से अपराधिक  घटना पर अंकुश लगाने की मांग किया.




वहीं एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार ने खुद के आवास पर एवं एनएसयूआई नेता नवीन यादव के घर पर हुए घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग किया. मौके पर एनएसयूआई के छात्र नेता गौरव कुमार, अमित कुमार मुन्ना, कुमार चुनमुन, कुणाल आदि मौजूद थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!