
मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने खगड़िया की टीम रवाना
लाइव खगड़िया : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में बक्सर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मेजर ध्यान चंद बालक वर्ग के अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की 16 सदस्यीय टीम रवाना हो गई है. टीम का नेतृत्व वरीय खिलाड़ी नीतीश कुमार कर रहे हैं. उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिलि हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि रवाना पूरी टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंद्रनगर के खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक ही विद्यालय की टीम जिला का प्रतिनिधित्व करता है और प्रतियोगिता की विजेता टीम ही बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं उन्होंने बताया कि जिले के बालक वर्ग की टीम 2 बार चैम्पियन रही है और पिछले वर्ष वो तीसरे स्थान पर रही थी.
दूसरी तरफ शारीरिक शिक्षा के प्रभारी उपाधीक्षक सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, विद्यालय प्रधान सुभाष प्रसाद, शारीरिक शिक्षक पुष्पा कुमारी, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, नवीन गोयनका, शिवराज यादव, नागेंद्र सिंह त्यागी, रंजीत कांत वर्मा, मनीष कुमार,सिंह, विप्लव रणधीर, रविश चंद्र बंटा, डॉ जैनेन्द्र नाहर ,शशिकान्त रंजन आदि ने टीम के प्रति शुभकामना व्यक्त किया है.
टीम में शामिल खिलाडियों के नाम
करण कुमार
राजीव कुमार
दिलखुश कुमार
शिव्यांशु कुमार
नीतीश कुमार
अंशु कुमार
प्रियांशु कुमार
सनी कुमार
अंकुश कुमार
बादल कुमार
प्रीतम कुमार
प्रशांत कुमार
यश राज कुमार
समीर कुमार
नीतीश कुमार (टीम प्रभारी)