Breaking News

कन्हैयाचक में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के कन्हैयाचक गांव में पांच दिवसीय चित्रगुप्त मेला के अवसर पर गुरुवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद  सिंह ने किया. वहीं बताया गया कि प्रतियोगिता में बनारस, छपरा रतनपुर, भागलपुर, गोरखपुर साई एवं नवगछिया की कुल छह टीमें भाग ले रही है.




वहीं मैच रेफरी अनिल कुमार राय, निलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पहला  सेमीफाईनल  रतनपुर बनाम भागलपुर के बीच एवं दूसरा सेमीफाईनल बनारस बनाम गोरखपुर साई के बीच खेला जाएगा. जिसके उपरांत दोनो सेमीफाईनल के विजेता टीम के साथ फाइनल मुकाबला होगा. उधर वॉलीबॉल मैच को लेकर खेल प्रेमियो के बीच काफी उत्साह है और मैच देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चित्रगुप्त मेला के अवसर पर प्रतिवर्ष आमंत्रण बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.


Check Also

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

error: Content is protected !!