Breaking News

नदी में डूबे बालक का शव SDRF की टीम ने दूसरे दिन किया बरामद

खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के भदलय घाट में रविवार को गंगा नदी की उपधारा में डूबे 12 वर्षीय बालक प्रभाष कुमार का शव घटना के दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बरामद कर लिया है.हलांकि शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम रविवार से ही मशक्कत कर रही थी. लेकिन उन्हें सफलता अगले दिन प्राप्त हुई.वहीं पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा चुका है.उल्लेखनीय है कि मृतक प्रभाष कुमार बेगूसराय जिले के कोठिया गांव निवासी स्वर्गीय संजय कुमार का पुत्र प्रभाष था.जो पिछले सोमवार को ही जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के बड़ी झिकटिया गांव निवासी अपने फूफा अरविन्द राम के यहां मुलाकात करने आया था.इस बीच वो रविवार की अहले सुबह पड़ोस के दो-तीन बच्चों के साथ गंगा स्नान करने भदलय घाट चवा गया था.स्नान करने के क्रम पैर पिसलने से वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया.हलांकि बताया जाता है कि डूब रहे प्रभाष को बचाने की कई लोगों ने भरपूर कोशिश की थी. लेकिन वो प्रयास सफल नहीं रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी के सीओ चंदन कुमार व महेशखुंट के थानाध्यक्ष भी गंगा के तट पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया था.साथ ही प्रशासनिक पहल से एसडीआरएफ की टीम को भी शव खोजने के लिए लगाया गया था.लेकिन पहले दिन एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी को खंगाला जाता रहा लेकिन शव की बरामदगी संभव नहीं हो पाई थी.लेकिन टीम के द्वारा सोमवार को बालक के शव को पानी से निकाल लिया गया.वहीं शव की बरामदगी के साथ ही परिजनों की चीख-पुकार और भी तेज हो गई.जिससे वहां का माहौल बेहद ही गमगीन हो गया था.

 

Check Also

विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!