Breaking News

बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत,परिजनों के बीच मचा कोहराम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत के चकरक्का टोला लगार में बाढ के पानी मे डूबने से एक किशोर की मौत की खबर है. ग्रामीणों की यदि मानें तो बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से किशोर गहरे पानी मे चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.




मृतक की पहचान किशोर अखिलेश ठाकुर का पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. परिजनों की मानें तो शनिवार को घर से निकला था लेकिन देर शाम तक वो घर वापस नहीं लौटा. दीपक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों के बीच बेचैनी बढ़ गई और रातभर उसकी काफी खोजबीन किया गया. लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला.

जबकि रविवार की सुबह घर के सामने बाढ़ के पानी मे उसका शव को तैरने की खबर से परिजनों के बीच चित्कार मच गया. उ़धर घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं सीओ को दिये जाने की बातें बताई जा रही है. साथ ही ग्रामिणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनो को मुआवजा देने की मांग किया है.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!