
रफ्तार का कहर : NH 31 पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के ही सौंडिहा निवासी सत्य नारायण यादव के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि कुंदन खेत जाने के लिए पसराहा रेलवे ढाला के पास एनएच 31 पार कर रहा था. इसी दौरान तेज़ रफ़्तार से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उधर पसराहा थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच 31 पर शव को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सडक जाम की सूचना पर पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया.