
खेत जाने के दौरान गंगा की उपधारा में डूबने से युवक की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के डुमरिया बुर्जुग गांव के एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि डुमरिया बुर्जुग निवासी मिथिलेश कुवंर का 20 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार अपने खेत में फसल बुआई करने जा रहा था. इसी क्रम में गंगा की उपधारा पार करने के दौरान वो नदी में डूब गये.
घटना की खबर मिलते ही गांव मे कोहराम मच गया और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण दुर्गेश की खोज में नदी की ओर निकल पड़े. मामले की जानकारी सीओ को भी दिया गया. वहीं स्थानीय गोताखोरों के द्वारा नदी में युवक की खोज की जाने लगी. करीब घंटे भर के मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक का शव घर पंहुचते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई. जबकि मृतक के माता एवं बहन का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया. बताया जाता है कि युवक पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कृषि कार्यों में भी हाथ बंटाता था.