Breaking News

सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल मदद करने वालों को डीएम ने किया सम्मानित




लाइव खगड़िया : सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की तत्काल मदद करने वाले लोगों को जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया. इस क्रम में ओलापुर गंगौर निवासी मनीष सिंह व प्रियतम सिंह सहित महेशखुंट के दिनेश पासवान को जिलाधिकारी ने चादर, प्रशस्ति पत्र भेंट कर एवं फूल माला पहना कर सभी को प्रोत्साहित किया गया.

उल्लेखनीय है कि सरकार के इस अनूठी पहल के तहत जिले के सर्वश्रेष्ठ गुड सेमेरिटन व्यक्तियों का चयन कर उसे जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जाना था.




इस संदर्भ में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सर्वश्रेष्ठ गुड सेमेरिटन की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया था.

मौके पर अपर समाहर्त्ता शत्रुन्जय कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी पुरूषोत्तम कुमार, जनसंपर्क के अभिजीत आदि मौजूद थे.


Check Also

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक जख्मी

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक जख्मी

error: Content is protected !!