अपराधियों का दुस्साहस : मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया : जिले से एक बड़ी वारदात की खबर है. एक मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गाव का है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी माड़र के मुखिया रागनी देवी के पति नंदलाल पासवान की अज्ञात अपराधियों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी है.
बताया जाता है कि मुखिया पति अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हे गोली मार दी और फरार हो गए. सीने में गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी गुई है. मामले को आपसी दुश्मनी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बहरहाल पुलिस मामले के विभिन्न बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है.
उधर घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना से आक्रोशित लोगों के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया गया. बहरहाल अस्पताल परिसर में पुलिस कैंप कर रही है.