Breaking News

नगर परिषद राहगीरों को मुहैया कराता रहेगा शुद्ध शीतल पेय जल




लाइव खगड़िया : तपती धूप व भीषण गर्मी के बीच नगर परिषद की ओर से राहगीरों के लिए शुद्ध शीतल पेय की व्यवस्था जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि 20 दिनों से ही नगर परिषद द्वारा शहर के पांच जगहों पर राहगीरों को ठंडा व शुद्ध पानी मुहैया कराया जा रहा है.

इन जगहों में शहर के बलुआही बस स्टैंड, राजेन्द्र चौक, स्टेशन चौक के हनुमान मंदिर के पास, बखरी बस स्टैंड एवं नगर परिषद कार्यालय के पास काउंटर लगाया गया है. जहां नगर परिषद के कर्मी लोगों को शुद्ध पेय जल मुहैया करा रहे हैं.




इस संदर्भ में नगर पार्षद रणवीर कुमार ने बताया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए नगर सभापति सीता कुमारी के आदेश पर राहगीरों के शीतल पेय जल की व्यवस्था जारी रखने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि यह व्यवस्था तबतक जारी रहेगी जबतक की गर्मी व लू का प्रकोप कम नहीं हो जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि नगर परिषद लोगों की सुविधा का लगातार ख्याल रखती रही है और इस व्यवस्था को भी इसी तर्ज पर देखा जाना चाहिए.

यह भी पढें :

लू का कहर : भीषण गर्मी की वजह से खगड़िया में धारा 144 लागू



Check Also

B.Ed : कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को डिस्टिक्शन मार्क्स

B.Ed : कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत, 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स को डिस्टिक्शन मार्क्स

error: Content is protected !!