रामधुन महायज्ञ सामाजिक वातावरण के शुद्धता का महत्वपूर्ण श्रोत
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखण्ड के पकरैल पंचायत अंतर्गत मुंगेरियाटोला में सोमवार से 24 घंटे का श्री श्री 108 रामधुन महायज्ञ आरंभ हुआ. इसके पूर्व यज्ञ का उद्घाटन स्थानीय पूर्व पंचायत समिति सदस्य डा. प्रमोद कुमार यादव ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री उपस्थित थे. जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष निवास ठाकुर ने किया. मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही कम समय में रामधुन यज्ञ के तैयारियों को पूरा करना समाज के युवाओं के मेहनत का परिणाम है. इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.
वहीं मुख्य अतिथि आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि रामधुन महायज्ञ सामाजिक वातावरण की शुद्धता का महत्वपूर्ण श्रोत है. सामाजिक जीवन प्राकृतिक वातावरण की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है. ऐसे में समाजिक स्वच्छता और पर्यावरण शुद्धता को बनाये रखने में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हमारे समाज के लोग एकता के साथ खड़े रहे तो कई सामाजिक कुरीतियों जैसे मुद्दों को समाप्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :
मौकै पर आयोजन समिति के विपीन यादव, रामबालक यादव, वकिल यादव, विन्देश्वरी यादव, बैजू यादव, गोपाल यादव, कौशल किशोर यादव, सत्यनारायण यादव, दशरथ यादव, परमानंद यादव, चन्दन कुमार यादव, प्रकाश शर्मा, सकलदेव शर्मा, अमोल शर्मा, मनोज ठाकुर, अनिल ठाकुर, सोनू कुमार व चानो यादव उपस्थित थे. यज्ञ के दौरान आदाबाड़ी, तीला टोला, पकरैल आदि जगहों के रामधुनी संकीर्तन मंडली के द्वारा हरे राम हरे राम, राम-राम हरे हरे !..हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्णा-कृष्णा हरे हरे…के उच्चारण से वातावरण गुंजायमान होता रहा.इसके पूर्व रामधुन यज्ञ का शुभारंभ आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ किया गया.