Breaking News

खगड़िया में भी हिली धरती,सहमे लोग…देश के कई हिस्सों में भूकंप

लाइव खगड़िया : जिला सहित बिहार,पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये.धरती की हलचल के साथ ही भूकंप की जानकारी सोशल साइट पर भी आने लगी.मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया सहित मुंगेर,कटिहार,किशनगंज,अररिया,पूर्णिया आदि जिलों में भूकंप के झटके आये.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई जा रही है.जबकि भूकंप का केन्द्र असम के कोकराझार में 10 किलोमीटर की गहराई में होने की खबर आ रही है.जिले में भूकंप के झटके से लोग सहम उठे और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये.हालांकि अभी तक इन झटकों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.बताया जाता है कि करीब 25 से 30 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गये.करीब 10.23 बजे आई भूकंप की आहट शहर से लेकर मानसी,चौथम,गोगरी,परबत्ता सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में महसूस किया गया.

उल्लेखनीय है कि बुधवार की अहले सुबह जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के झज्जर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. जम्मू-कश्मीर में सुबह 5.15 बजे आई भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई थी.वहीं हरियाणा के झज्जर में सुबह 5.43 बजे आई भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी.

भूकंप आए तो बरतें सावधानी :

यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों,बिजली के खंभों आदि से दूर रहें.जब तक झटके खत्म न हो जाये बाहर ही रहें.चलती गाड़ी में होने पर गाड़ी रोक दें और गाड़ी में ही बैठे रहें.ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंच सकता है. भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लिया जा सकता है.टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें. घर के किसी मजबूत कोने में चले जाएं और कांच के खिड़कियों व दरवाज़ों से दूर रहें.बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें और तकिये से सिर को ढक लें.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!